मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कवि डॉ. कुमार विश्वास को उनके प्रबंधक के मोबाइल पर कॉल कर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रबंधक की ओर से इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत की गई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वसुंधरा सेक्टर तीन में कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के प्रबंधक प्रवीन पांडेय की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके मोबाइल पर सात सितंबर शाम करीब छह बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कवि को लेकर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आरोपित का नंबर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में नंबर मुंबई का आया है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि प्रबंधक की ओर से मिली शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंबर का विवरण और लोकेशन निकलवाई जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच करने में पुलिस की टीमें लगी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें