मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाट, सर्विलांस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह मोबाइल चोरी कर खाते से रुपये उड़ाने का काम करता है। पकड़े गए सदस्यों के पास से चोरी के 115 मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ी घटनाओं का संज्ञान ले थाना पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया गया। आज सुबह गोड़रिया के पास संदिग्ध हाल में दिखे पांच युवकों को पकड़ टीम ने पूछताछ की तो अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी पहचान विक्की कुमार मंडल व कैलाश मंडल निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखंड, संतोष वर्मा निवासी गौरा थाना कटेया जिला गोपालगंज, स्वास्तम कुमार निवासी तौरसिया सीज थाना अमदाबाद जिला कटिहार बिहार व जहांगीर शेख निवासी करारी चांदपुर हरकला टोला थाना कलिया जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके बैग से 115 मोबाइल बरामद हुआ। इनकी निशानदेही पर कुछ दूरी पर खड़ी की गई चोरी की दो बाइक बरामद हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य घनी आबादी व भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी के मोबाइल का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। फिर चोरी का मोबाइल कम दाम पर झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में बेच देते हैं। यह गिरोह कुशीनगर के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज आदि जिलों में भी सक्रिय था। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। टीम में प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान, स्वाट टीम प्रभारी आलोक यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी शरद भारती, दारोगा विनय प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार राय, चंदन प्रजापति, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें