कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज नई दिल्ली में कृषि बुनियादी ढांचा कोष पुरस्कार वितरित किये। कृषि बुनियादी ढांचा कोष की स्थापना दो वर्ष पहले महत्वाकांक्षी आत्म-निर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत की गई थी। यह केन्द्र सरकार का एक प्रतिबद्ध कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत फसल-परवर्ती प्रबंधन ढांचे और सामुदायिक खेती परिसंपत्तियों के लिए मध्यम अवधि के ऋण प्रदान किए जाते है। कृषि बुनियादी ढांचा कोष के एकीकृत पोर्टल पर 23 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। तेरह हजार सात सौ आवेदकों को दस हजार करोड़ रुपये के ऋण पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं ।
courtesy newsonair