केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को Z+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इससे पहले सीएम शर्मा को केंद्र सरकार की ओर से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड-श्रेणी के CRPF सुरक्षा कवर से बढ़ाकर अखिल भारतीय आधार पर जेड प्लस श्रेणी के CRPF सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया गया है। अब उन्हें ये सुरक्षा भारत में कहीं भी आने जाने पर मिलेगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें अब सीआरपीएफ की जे+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अभी तक सरमा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब उन्हें पूरे भारत में जे+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री की सुरक्षा समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था। इसके बाद सीआरपीएफ को अखिल भारतीय आधार पर अपनी सुरक्षा को जेड-प्लस की शीर्ष श्रेणी में अपग्रेड करने का निर्देश दिया गया।