केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दे दी है। इस मिशन से क्वांटम टेक्नोलॉजी के माध्यम से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी और इस क्षेत्र में भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ेगा।
आज नई दिल्ली में एक बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस संबंध में निर्णय लिया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि इस मिशन को 2023-24 से 2030-31 की अवधि के लिए 6,000 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के साथ स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से देश नई ऊंचाइयां छुएगा। यह मिशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर लागू करेगा।
Courtsey : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें