सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है, अब वे तेजस ट्रेनों में फ्री में सफर कर सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें यह छूट उनके ऑफिशियल दौरे पर मिलेगी। वित्त मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें यह जानकारी दी गई है कि सरकारी केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस ट्रेनों में फ्री या कम कीमत पर सफर कर पाएंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि विभाग ने ऑफिशियल टूर के लिए तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा में रियायत देने को लेकर विचार किया। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। मीडिया की माने तो, अब केंद्रीय कर्मचारी तेजस ट्रेनों में फ्री या कम कीमत यानी रियायती दरों पर सफर कर सकेंगे। हालांकि, यह छूट उनके ऑफिशियल दौरों के लिए मिलेगी।