मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के तहत आयोजित यह वार्षिक सम्मेलन उभरते खतरों से निपटने के लिए भारत की अगली पीढ़ी की रणनीतियों पर विचार-विमर्श का मंच बन गया है। यह सम्मेलन आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में लगे सैन्य बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों तथा एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों और आतंकवाद से उत्पन्न खतरों पर विचार-विमर्श करने का एक मिलन स्थल है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ की भावना से प्रेरित होकर आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना और भविष्य की नीति निर्माण के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करना है। दो दिवसीय सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श और चर्चाओं का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी (सीटी) मुद्दों से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अनुभवों और अच्छी प्रथाओं को साझा करना और आतंकी जांच से मिले सबक को साझा करना है। इस सम्मेलन में आतंकवाद से संबंधित अन्य विषयों के साथ-साथ विदेशी न्यायक्षेत्रों से साक्ष्य एकत्र करने, आतंकवाद विरोधी जांच में डिजिटल फोरेंसिक और डेटा विश्लेषण, प्रभावी मुकदमे का प्रबंधन, कट्टरता, जासूसी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरते हाइब्रिड खतरों से निपटने पर सत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आतंकवाद वित्तपोषण नेटवर्क को बाधित करने – उपकरण, तकनीक और केस स्टडी से सीखे गए सबक – साथ ही भविष्य के लिए तैयार आतंकवाद विरोधी रणनीतियों का निर्माण और उभरते राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिए संस्थागत क्षमताओं के विकास पर भी सत्र शामिल किए गए हैं। इस सम्मेलन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आतंकवाद विरोधी मामलों से निपटने वाली केंद्रीय एजेंसियों/विभागों के अधिकारी और कानून, फोरेंसिक, प्रौद्योगिकी आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



