केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम और मेघालय का तीन दिवसीय दौरा आज से शुरू हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम राइफल्स के मुख्यालय में साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल 19 जनवरी को अमित शाह शिलॉन्ग के स्टेट कंवेंशन सेंटर में उत्तरी-पूर्वी परिषद के 71वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होंगे और उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) की समीक्षा करेंगे। वहीं 20 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम का दौरा करेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस समारोह और असम राइफल्स कमांडो की पासिंग आउट परेड भी शामिल है। इसी दिन वह सोनितपुर के ढेकियाजुली में अखिल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 20 जनवरी को ही वह गुवाहटी के सरुसजाई स्टेडियम में 2,551 असम पुलिस कमांडो की पासिंग परेड में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहटी के श्रीमंत शंकरदेव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में असम के बहादुर लाचित बरफुकन किताब को लॉन्च भी करेंगे। 20 जनवरी को गुवाहटी में ब्रह्मापुत्र रिवरफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।
Will be in the Northeast for a three-day tour.
Today, in Shillong will inaugurate the Cyber Security Operational Centre of the Assam Rifles. Tomorrow will chair the 71st Plenary Session of the North Eastern Council (NEC) and hold a review meeting of the NESAC Society.
On…
— Amit Shah (@AmitShah) January 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें