छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के साथ बीजेपी भी मैदान में उतर गई है। साथ ही प्रदेश में पार्टियों के दिग्गज नेताओं के दौरे भी बढ़ गए है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर आएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा। वे घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। शनिवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी। बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें