मप्र: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर कल इंदौर आयेंगे। मध्यप्रदेश में 2023 के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और इसकी शुरुआत, इंदौर से भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन से की जा रही है जिसकी तैयारियां 72 घंटे में पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को इंदौर आने वाले हैं और इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित भाजपा के द्वारा की गई है। इंदौर संभाग के बूथ स्तर के तमाम कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, जिसका आंकड़ा 50 हजार के पार होगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के लिए एकजुट होकर चुनाव में पार्टी के लिए काम करने की नसीहत देंगे। एयरपोर्ट से पहले गृहमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे उसके बाद भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचेंगे।
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा भी किया है, कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक़ भाजपा को इस बार 160 से ज्यादा सीटें मिलेगी, वहीं इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी में परिवारवाद को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है और ना ही होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें