तेलंगाना : आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया और इसके संस्थापक रामोजी राव से भी मुलाकात की। तेलंगाना में उन्होंने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि तेलंगाना में सबसे ज्यादा महंगाई है। पेट्रोल के दाम प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2 बार घटाए मगर तेलंगाना सरकार वैट घटाने के लिए तैयार नहीं है और देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल तेलंगाना में बिक रहा है। उन्होंने यहाँ कहा कि केसीआर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तेलंगाना के किसानों को नहीं दे रहे हैं वरना बाढ़ में हर किसान को बीमा मिलता। केसीआर सरकार किसान विरोधी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केसीआर सरकार किसानों से MSP पर चावल खरीदने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा की सरकार बना दो, PM के नेतृत्व में तेलंगाना भाजपा सरकार हर किसान का चावल खरीदने का वादा करती है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)