मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे अत्याधुनिक लचित बारफूकन पुलिस अकादमी का उदघाटन करेंगे और पुलिस अकादमी की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और केंद्रीय पोत, जहाजरानी और जल मार्ग मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शाम असम में गोलाघाट पहुंचे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री दोपहर में मिजोरम जायेंगे और असम राईफल्स बेस को आइजोल से जोखावसांग स्थानांतरित करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल कोकराझार जिले में दोत्मा में अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ के वार्षिक समारोह को संबोधित करेंगे और बाद में पूर्वात्तर क्षेत्र के आठ मुख्यमंत्रियों के साथ गुवाहाटी में पूर्वोत्तर में नए अपराधिक कानून लागू किए जाने की समीक्षा करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें