इस बार बजट में रेलवे के बुनयादी ढांचें को और भी ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा। इसके साथ ही मेक इन इंडिया हाई स्पीड ट्रेनों और अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट को पूरा करने पर जोर रहेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री किस क्षेत्र के लिए कितनी रकम देती हैं, इस पर सबकी नजर रहेगी। इस बार बजट में रेलवे से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इस बजात में रेल मंत्रालय को 1.8 लाख करोड़ रुपए आवंटित कर सकती हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में साल 2023-2024 के लिए मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में वित्त मंत्री रेलवे के लिए कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं। पिछले साल 2022 में रेलवे को 1.4 लाख करोड़ का बजट मिला था। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 2023-24 में इस क्षेत्र के लिए लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की संभावना है। रेलवे बजट में इस बार बुनियादी ढांचे के विकास, मेक इन इंडिया हाई स्पीड ट्रेनों और अधूरे पड़े प्रॉजेक्ट को पूरा करने पर जोर रहेगा।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें