केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार रात लेह में भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर मुस्तैद आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की। मीडिया की मोन तो, इस दौरान केंद्रीय मंत्री वहां जवानों से काफी देर तक बात करते हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री ने जवानों से बात करते हुए उनके अनुभवों का जाना। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे जवानों का जोश देखकर पता चलेगा कि वो कितने मुस्तैदी और जोश के साथ भारत को सुरक्षित रखते हैं,।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के आखिरी दिन लेह से 211 किलोमीटर दूर करजोक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने भारत-चीन सीमा के पास चुमुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। केंद्र सरकार भारत को मजबूत और बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। यहां के मजबूत रक्षाबलों को एक मजबूत सरकार का समर्थन है। मजबूत रक्षा ढांचे के बूते ही भारत उभरती हुई विश्व शक्ति है। PM मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हुआ है। मीडिया की माने तो, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में शायद ही कोई ऐसी दिवाली आई हो, जब PM मोदी फौजियों के बीच न आए हों। मैंने वो समय भी देखा कि जब यूपीए सरकार में चीन पर सवाल पूछने से रोक दिया जाता था। लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं कि भारत की तरफ कोई आंख उठाकर देख सकें। क्योंकि हमारी सेना तो मजबूत है ही, साथ ही पीछे सरकार भी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें