मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को नई दिल्ली के भारत मण्डपम में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में करोड़ों की लागत से चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य में 29,278 करोड़ रुपए की लागत से चल रही कुल 1,832 किमी लंबाई वाली 45 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में 6-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अटल प्रोग्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) के एलाइनमेंट पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह तथा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भी शामिल हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साथ ही, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में 13,783 करोड़ रुपए की लागत से चल रही कुल 656 किमी लंबाई वाली 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा तथा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में उत्तराखंड के चार प्रमुख तीर्थस्थलों – केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को सड़कों से जोड़ने वाली चारधाम परियोजना की समीक्षा की गई। साथ ही भूस्खलन से बचाव के कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग स्ट्रेच के रखरखाव के स्थिति की समीक्षा की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



