केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एफटीए पर ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स से की बातचीत

0
28
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एफटीए पर ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स से की बातचीत

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर बातचीत के क्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल लंदन में ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल निवेश वार्ताओं और द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिन के दौरे पर लंदन गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर बातचीत फिर से शुरू हुई है और दोनों पक्ष समझौते को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले फरवरी महीने में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा था कि भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू कर दी है। यह घोषणा केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटेन के समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने की थी जो उस समय दिल्ली में मौजूद थे। इसमें कहा गया था कि दोनों पक्ष एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ब्रिटेन की यात्रा पर गई थीं। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के साथ-साथ द्विपक्षीय निवेश संधि-बीआईटी के लिए भी समानांतर चर्चाएं हो रही हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here