मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापार, निवेश और उभरती प्रौद्योगिकी में अवसरों पर सकारात्मक बातचीत हुई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात गये थे उन्होंने इस यात्रा को काफी रचनात्मक बताया। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों के बीच चर्चाएं तथा व्यवसायिक वर्गों ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात की रणनीतिक साझेदारी की शक्ति की पुन: पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बड़े निवेशों के जरिए संबंधों को प्रगाढ़ करने के प्रति आपसी वचनबद्धता व्यक्त की गई। दोनों देशों ने राजनीतिक, राजनयिक, आर्थिक और लोगों से लोगों के संपर्क को बढाने में सहयोग को विस्तार करने की भी वचनबद्धता प्रकट की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशों पर भारत – यूएई उच्चस्तरीय संयुक्त कार्यबल की 13वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान, निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अलसुवैदी और विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी सहित यूएई के वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यापक बैठकें हुईं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



