केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज भीषण गर्मी से उत्पन्न हो रही समस्याओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि – “देशभर में भीषण गर्मी से उत्पन्न हो रही समस्याओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। जिन राज्यों में लू का प्रभाव है और हीट स्ट्रोक की घटना हुई है, उन्हें सहयोग देने हेतु केंद्र सरकार की टीम उन राज्यों में जाएगी। ऐसे राज्य जिनमें लू चल रही है या चालू रहने की संभावना है, उनके साथ कल आपदा प्रबंधन के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ VC से चर्चा होगी ताकि हीट स्ट्रोक के संबंध में उचित निर्णय लिए जा सकें।”
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि – “आईसीएमआर को भी निर्देश दिया गया है कि भविष्य में हीट वेव और हीट स्ट्रोक से मृत्यु ना हो इसके लिये अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजना बनाई जाए।”
Courtsey : Twitter @mansukhmandviya
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें