मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी से मुलाकात की जानकारी धर्मेंद्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
मीडिया की माने तो, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से आत्मीय भेंट हुई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अक्षरशः क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। प्रदेश में #पीएम-श्री विद्यालयों के शुभारंभ से स्कूली शिक्षा में नयी क्रांति आएगी। शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों की capacity building, शोध को बढ़ावा देने और यूपी को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।”
आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आत्मीय भेंट हुई।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अक्षरशः क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। प्रदेश में #पीएम-श्री विद्यालयों के शुभारंभ से स्कूली शिक्षा में नयी क्रांति… pic.twitter.com/neXE7XuMKQ
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें