‘भारतीय ऑटो कंपनियां जल्द ही देश में 100 प्रतिशत इथेनॉल (Ethanol) से चलने वाली कारों और दोपहिया वाहनों का उत्पादन करेंगी…’, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ये बयान दिया है। इस वक्त भारत में फ्लेक्स फ्यूल इंजन (Flex Fuel)का प्रचलन तेजी के साथ बढ़ रहा है, फ्लेक्स फ्यूल इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर बनाया जाता है। मगर गडकरी के बयान अनुसार बहुत जल्द भारत में ही भारतीय कंपनियां सिर्फ Ethanol Based कारें बनायेंगी।
गडकरी ने बताया कि, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी भी 100 प्रतिशत इथेनॉल या फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाले वाहन बनाने पर काम कर रही हैं। केवल यात्री वाहन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि भारतीय दोपहिया बाजार में भी बजाज ऑटो, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प जैसी ऑटो कंपनियां फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर बना रही हैं। गडकरी ने कहा, “अन्य निर्माता भी फ्लेक्स इंजन लाने पर काम कर रहे हैं। पेट्रोल पंपों की तरह ही, हमारे किसानों के पास अब इथेनॉल पंप होंगे. हमारे पास 16 लाख करोड़ का आयात है। ऐसे वाहन प्रदूषण को कम करेंगे, लागत बचाएंगे और किसानों को लाभ पहुँचाएँगे… यह वाहन 100% इथेनॉल पर चलता है…”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें