उप्र: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज पूर्वांचल के दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 10 नेशनल हाइवेज प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। दोनों जिलों में केंद्रीय मंत्री दो जनसभाएं करेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज हजारों करोड़ की लागत से बनी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शहर के जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी अभिषेक अग्रवाल ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायबरेली रिंग रोड फेस टू, रायबरेली- प्रयागराज फोर लेन, फिरोज गांधी चौराहे से सई नदी तक सड़क, पराग डेयरी से आईटीआई मोड़ तक ओवर ब्रिज का शिलान्यास के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें