मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त किए बिना वास्तविक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। नई दिल्ली में सामाजिक न्याय पे चर्चा-2025 को संबोधित करते हुए डॉक्टर कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिन लोगों को समानता का अधिकार देने का सपना डॉक्टर आम्बेडकर ने देखा था, समाज के उन वंचित वर्गों के उत्थान पर चर्चा को बढ़ावा देना है।
डॉ. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने समाज के समग्र विकास के लिए कई पहल की है। उन्होंने एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण की आवश्यकता की बात कही, जहां प्रगति किसी के जन्म से नहीं बल्कि उसके कर्म पर आधारित होनी चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in