केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे

0
199

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्‍मू-कश्‍मीर का तीन दिन का दौरा करेंगे। वे श्री माता वैष्‍णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दो विशाल रैलियों को भी संबोधित करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे और विकास गतिविधियों का आकलन करेंगे। मीडिया की माने तो गृहमंत्री अमित शाह आज शाम जम्‍मू पहुंचेंगे और वहां कुछ शिष्‍टमंडलों से मुलाकत करेंगे।

मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह कल सुबह त्रिकुटा पर्वतमाला में श्री माता वैष्‍णो देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए जाएंगे। इसके बाद उनका राजौरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। राजौरी की जनसभा के बाद गृहमंत्री जम्‍मू लौटेंगे, जहां वे जम्‍मू-अखनूर फ्लाई-ओवर, जम्‍मू-पुंछ राष्‍ट्रीय राजमार्ग और कई अन्‍य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करने से पहले बारामूला में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here