मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसीडेंट कलर अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस को सत्यनिष्ठा, मानवीय गरिमा और पिछले 24 वर्षों के शानदार रिकॉर्ड के लिए दिया जाएगा। प्रेसीडेंट कलर अवॉर्ड, जिसे निशान भी कहा जाता है, देश की किसी भी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान होता है।
अब छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी अधिकारी और जवान अपनी वर्दी में इस विशिष्ट निशान को धारण करेंगे, जो उनकी उत्कृष्टता और पहचान का प्रतीक बनेगा।
केन्द्रीय गृहमंत्री आज बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए पूर्व माओवादियों से भी मुलाकात करेंगे। श्री शाह जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और वामपंथी उग्रवाद से पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in