राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर शिकंजा कस दिया है। केरल में आज तड़के 58 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे गए। मीडिया सूत्रों से मिली खबर में एनआईए के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करने के प्रयासों को देखते हुए की जा रही है। इसके गैर कानूनी कार्यों को देखते हुए केंद्र ने इस पर सितंबर में पाबंदी लगा दी थी।
त्रिवेंद्रम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े 58 ठिकानों पर छापा मारा। आज तड़के 4 बजे राज्य के कई शहरों में NIA की टीम पहुंची और चिन्हित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एनआईए को जानकारी मिली थी कि PFI को किसी और नाम से खड़ा करने की कोशिश हो रही है, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश विरोधी गतिविधियों के चलते PFI और उससे संबंधित अन्य शाखाओं को प्रतिबंधित कर दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Kerala #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें