केरल में कोविड के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर कल चार हजार आठ सौ पांच हो गयी। कोविड से सात लोगों की मौत हो जाने की भी खबर है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और आईसीयू में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या कम है। स्वास्थ्य मंत्री की अपील उस समय आई है जब हाल के सप्ताहों में कोविड के मामलों की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार केरल में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 32 हजार 796 हो गई है।
courtesy newsonair