केरल में लगभग 3 लाख माताओं को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण

0
197
Around 3 lakh mothers in Kerala to get trained in cyber safety
Around 3 lakh mothers in Kerala to get trained in cyber safety Image Source : kite.kerala.gov.in

केरल में शनिवार से करीब तीन लाख माताओं को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।राज्य सरकार ने केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) द्वारा स्थापित Little KITEs IT क्लबों को प्रशिक्षण कार्य सौंपा है।पांच सत्रों वाले तीन घंटे के प्रशिक्षण को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 30 प्रतिभागियों के बैच में आयोजित किया जाएगा।

News Source : newsonair.gov.in
Image Source : kite.kerala.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here