मुकेश अंबानी ने जब 2016 में Jio के साथ टेलिकॉम मार्केट में एंट्री ली, उसके बाद टेलिकॉम उद्योग में तूफान मच गया था। अब ऐसे ही नजारे सॉफ्टड्रिंक कारोबार में दिखने लगे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस ने अपने कैंपा कोला ब्रांड के साथ इसी महीने सॉफ्टड्रिंक बाजार में एंट्री ली है, लेकिन बाजार में कदम रखने के एक महीने के भीतर यहां प्राइस वॉर छिड़ चुका है। बाजार की दिग्गज कंपनी कोकाकोला ने गर्मी के सीजन से ठीक पहले कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में बड़ा दांव खेला है। 50 साल पुरानी देशी कैंपा कोला को खरीदकर नए अवतार में मार्केट में उतार दिया। कैंपा कोला के मार्केट में उतरते ही इस सेक्टर में खलबली मच गई है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही रिलायंस ने कैंपा कोला को तीन नए फ्लेवर के साथ बाजार में उतार दिया है। दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के काम का तरीका बाकियों से अलग है। वो जिस कारोबार में उतरते हैं वहां प्राइस वॉर शुरू हो जाता है। जियो की लॉन्चिंग के वक्त हमने ये देखा था। रिलायंस की वजह से दूसरी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट की कीमत में कटौती करनी पड़ती है। कैंपा कोला की लॉन्चिंग भी इसी ओर इशारा कर रही है। कैंपा कोला के बाजार में आने के बाद मार्केट में प्राइस वार छिड़ गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें