देश की लाखों-करोड़ों महिलाओं के लिए एक बहुत ही बडी खुशखबरी आई है। सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए टीके को सब्जेक्ट एसईसी ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही यह बाजार में भी जल्दी उपलब्ध होगी।
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए देश में बनी भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन अब जल्द ही बाजार में मिलने लगेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इस वैक्सीन के मार्केट अथॉराइजेशन को मंजूरी देने की सिफारिश की है। इस वैक्सीन को बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि CERVAVAC को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।