कैलिफोर्निया में लैंडिंग से पहले प्लेन हुआ क्रैश, 6 की मौत की खबर

0
115

कैलिफोर्निया हवाई अड्डे  के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया की माने तो, दुर्घटना के कारण विमान में आग लग गई और 6 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक यह दुर्घटना लॉस एंजिल्स से करीब 130 किमी दक्षिण पूर्व में मुरिएटा में सुबह देखने को मिली है। मृतकों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में एक प्लेन क्रैश देखने को मिला है। प्लेन लास वेगास से कैलिफोर्निया जा रहा था। लॉस एंजिलिस और सैन डिएगो के बीच कैलिफॉर्निया के मुरिएटा शहर में एक छोटा विमान हवाई अड्डे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपातकालीन सेवाओं ने विमान को फ्रेंच वैली हवाई अड्डे के बाहर एक मैदान में पाया। तब यह विमान आग की लपटों में घिरा हुआ था। विभाग ने इस विमान में सवार सभी 6 लोगों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया। मीडिया सूत्रों की माने तो, पीड़ितों की पहचान अभी सामने नहीं आई है। जो विमान क्रैश हुआ वह सेसना C550 हैं। सुबह 4.15 बजे इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में लगभग एक एकड़ वनस्पति जल गई। एक घंटे से ज्यादा समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अमेरिका का संघीय उड्डयन प्रशासन राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ इस दुर्घटना की जांच कर रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here