एयर इंडिया के एक पायलट को अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देना महंगा पड़ गया है। मामला 27 फरवरी का है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला दोस्त को स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए दोस्त को कॉकपिट में घुमाया। इस कारण यह मामला सुर्खियों में आ गया और डीजीसीए ने इस बावत् मामला दर्ज कर लिया है। डीजीसीए ने सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के तहत पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पायलट पर आरोप है कि उसने अपनी मित्र के स्वागत के लिए उन्होंने केबिन क्रू को खास निर्देश दिए थे। साथ ही पायलट पर आरोप है कि उसने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के एक अधिकारी ने हा कि इस मुद्दे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, एयर इंडिया के एक पायलट को अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घूमाना महंगा पड़ गया। घटना 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट की है। एयर इंडिया के पायलट पर कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को सैर कराने की वजह से डीजीसीए में मामला दर्ज किया गया है। यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है जिसके तहत पायलट पर मामला दर्ज किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें