कॉमनवेल्थ गेम्स 11 दिन की रोमांचक प्रतियोगिताओं के बाद आज रात बर्मिंघम में सम्पन्न हो जाएंगे। इस अवसर पर शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा। बर्मिंघम के अलेक्ज़ेंडर स्टेडियम में यह रंगारंग समारोह होगा। इसी स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया था।
समापन समारोह भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े बारह बजे शुरू होगा। समापन समारोह में क्वींस बैटन भी शामिल होगी, जो सभी 72 देशों से होती हुई ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर पहुंचेगी। अगले राष्ट्रमंडल खेल 2026 में विक्टोरिया में होंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @birminghamcg22
#dailyaawaz #newswebsite #news #commonwealthgames #breakingnews #headlines #headline #india