कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बिजली गिरने के साथ आंधी की आशंका: मौसम विभाग

0
13

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी की आशंका व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप से सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के उत्तरी हिस्सों और इससे सटे पूर्व-मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में तूफानी मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात के समय धुंध रहने और दिन में आसमान साफ रहने का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here