निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपए रहा है। जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपए थी।
मीडिया की माने तो, संपूर्ण बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 13,782 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 56,072 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 41,334 करोड़ रुपए थी।
बता दें कि, बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 21 प्रतिशत बढ़कर 25,993 करोड़ रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 21,552 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए पांच रुपए अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपए के लाभांश की सिफारिश की है। बीते वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.34 प्रतिशत था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें