कोयला मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोयले का पर्याप्त भण्डार मौजूद है। मंत्रालय ने कहा है कि कोल इंडिया लिमिटेड के पास पांच करोड 67 लाख मीट्रिक टन और सिंगरेनी कोलरीज कंपनी के पास 43 लाख मीट्रिक टन कोयला मौजूद है। मंत्रालय के अनुसार केप्टीव कौल ब्लॉक्स के पास 23 लाख मीट्रिक टन कोयला है।
सरकार ने ताप विद्युत संयंत्र की मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न भागों में चलने वाली कई यात्री रेलगाडियां रद्द कर दी हैं। ये रेल सेवा उन मार्गों पर रद्द की गई है, जहां कम यात्री जाते हैं।
courtesy newsonair