गीता कपूर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर हैं। मीडिया की माने तो, बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय गीता कपूर को लोग गीता मां के नाम से भी जानते हैं। वह आज भी अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर देती हैं। गीता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक बैकग्राउंड डांसर से आज वह इतनी मशहूर कोरियोग्राफर बन गई हैं। पूरा बॉलीवुड उनके इशारों पर नाचता है। गीता कपूर आज अपना 50 जन्मदिन मना रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई 1973 के दिन मुंबई में जन्मी गीता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में गीता मां के नाम से मशहूर गीता कपूर एक जमाने में बैकग्राउंड डांसर थी, लेकिन अब इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। यह आलम तब है, जब गीता ने बचपन से ही डांसर बनने का सपना देखा तक नहीं था। दरअसल, वह तो एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन कमजोर आईसेट की वजह से वह तीन बार रिजेक्ट कर दी गईं। इसके बाद उन्होंने डांस की राह चुनी। कहा जाता है कि एयर होस्टेस नहीं बन पाने के बाद गीता बैकग्राउंड डांसर तो बन गई थीं, लेकिन कोरियोग्राफर बनने का सफर उन्होंने मजबूरी में तय किया। हुआ यूं था कि उनके पिता बीमार हो गए थे। ऐसे में मां की जिम्मेदारियों को बांटने के लिए वह कोरियोग्राफर बनीं, लेकिन फ्लॉप हो गईं। इसके बाद उन्होंने फराह खान का दरवाजा खटखटाया और उनके ग्रुप में शामिल हो गईं। फराह खान से डांसिंग के दांव-पेंच सीखने के बाद गीता ने कोरियोग्राफी में दोबारा हाथ आजमाया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



