पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो कारोबारियों के घर में रविवार के बाद सोमवार को भी रेड जारी रही। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विगत 2 दिवस में करीबन 8 करोड़ 15 लाख नकद बरामद किये गये हैं। रविवार सुबह हावड़ा के मंदिरतला स्थित प्रकाश मुखर्जी लेन निवासी व्यवसायी शैलेश पांडेय के घर तलाशी शुरू हुई। इसके साथ ही पुलिस शैलेश पांडेय और उसके भाई अरविंद पांडेय के घर भी 3 बार छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी में सोमवार सुबह तक भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवर समेत नकदी बरामद हुई है। मीडिया की माने तो, पुलिस ने दो व्यवसायियों के आवास से दो लैपटॉप, एक टेबल और कई बैंक दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, एक CA की कार और उसके आवास से रेड के दौरान कोलकाता पुलिस ने करीबन 8 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। CA के बैंक खातों में भी लगभग 20 करोड रुपये से अधिक की राशि होने का पता चला है। पुलिस ने CA के खिलाफ रेड की कार्रवाई केनरा बैंक की शिकायत पर की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।