मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदरा ने कहा है कि बुधवार को कोलकाता में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। बुधवार की रैली के लिए मंगलवार शाम से ही लोग बंगाल के विभिन्न हिस्सों से कोलकाता पहुंचने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा, बुधवार को कोलकाता में गेरुआ सुनामी आएगा। पश्चिम बंगाल अब बदल गया है। यहां के लोग अब ममता बनर्जी सरकार से उकता चुके हैं और भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति चाहते हैं। वे यहां धर्मतला में बुधवार की रैली स्थल का जायजा लेने के बाद बात कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि .यह विशाल रैली मनरेगा के तहत सौ दिन कार्य योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सांसद डॉ. सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब लोगों का अपार समर्थन भाजपा को मिलने लगा है। लोग बंगाल की ममता बनर्जी की भ्रष्टाचार की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हैं। वे उससे मुक्ति चाहते हैं। बुधवार को जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह यहां धर्मतला में आएंगे तो आपको दिखेगा कि किस तरह से पूरा कोलकाता पर गेरुआ सुनामी छा जाएगा। लोग मंगलवार शाम से ही आने शुरू हो गए हैं। एक लाख से अधिक लोग बुधवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें