क्राईम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
281

क्राईम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर कोर्ट से जमानत करवाने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार । आरोपियों के कब्जे से करीबन 1000 नकली खाली ऋण पुस्तिका, करीबन 80 जमानतदारो के नाम लिखी हुई ऋण पुस्तिका, राजस्व अधिकारियों के नाम व पद की अलग अलग 20 जिलो की कार्यालीन रबर की सील जप्त। गिरोह का मुख्य सरगना करीबन 10 वर्षो से नकली जमानतदार न्यायालय में पेश करने का काम कर रहा हैं व पूर्व में इसके विरुद्ध इंदौर शहर के थानों में उक्त संबंध मे प्रकरण दर्ज हैं ।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here