क्रिस हिपकिंस बुधवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। न्यूजीलैंड की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने आज सुश्री जेसिंडा आर्डर्न की जगह उन्हें देश के नेतृत्व के लिए चुना। हिपकिंस प्रधानमंत्री पद के लिए एकमात्र दावेदार थे और उनका चयन महज एक औपचारिकता रह गया था। इससे पहले, प्रधानमंत्री जेसिंडा ने बृहस्पतिवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। हिपकिंस ने उप-प्रधानमंत्री पद के लिए श्री कार्मेल सिपुलोनी का चयन किया है। हिपकिंस पहली बार वर्ष 2008 में संसद सदस्य निर्वाचित हुए थे। कोरोना काल में सरकार का पक्ष रखने के दौरान उन्होंने देश में काफी लोकप्रियता अर्जित की थी।
News & Image Source :Twitter (@AIRNewsHindi)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें