अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि श्रीलंका का मौजूदा संकट कुप्रबंधन के कारण है। दावोस में उन्होंने कहा कि श्रीलंका को एक मजबूत और सूक्ष्म आर्थिक स्तर पर वापस लाना सबसे महत्वपूर्ण काम है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सुश्री जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के पक्ष में है लेकिन उसे ये सहायता तभी उपलब्ध कराई जाएगी, जब ये पता चल जाए कि इसके लिए देश में कार्यक्रम कैसा बना है और ऋण का पुनर्गठन कैसे किया जा सकता है। उन्होंने श्रीलंका को इस कठिन समय में मदद पहुंचाने के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया।
courtesy newsonair