बुधवार को गायिका टीना टर्नर का 83 वर्ष की उम्र में ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) के पास कुसनात स्थित उनके घर पर निधन हो गया। टीना टर्नर ने अपना करियर 60 के दशक में शुरू किया था। इसे ‘रॉक एन रोल’ का शुरुआती दौर माना जाता है। मीडिया की माने तो टर्नर का एक बड़ा फेमस गाना है – व्हाट्स लव गाट टू डू विथ इट? इस गाने में उन्होंने प्यार को सेकेंड हैंड इमोशन कहा है। ज्ञात हो कि टीना का जन्म 26 नवंबर 1939 को अमेरिका में हुआ था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘क्वीन ऑफ रॉक एन रोल’ के नाम से मशहूर अमेरिका में जन्मी गायिका टीना टर्नर का बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके प्रतिनधि ने बताया कि ज्यूरिख के निकट अपने घर में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनको सर्वकालीन महान रिकार्डिंग कलाकारों में एक माना जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #TinaTurner
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें