मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के खरगोन बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मुंबई-आगरा रोड पर शुक्रवार शाम बाइक और ट्रक की टक्कर हुई है। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं। दो लोगों की गंभीर हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को इंदौर के अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा शाम पांच बजे बलकवाडा थाना की खलटाका पुलिस चौकी इलाके में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे गेहूं से भरे ट्राले ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब सौ मीटर तक बाइक घिसटती चली गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में आग लगते ही बाइक चालक भी जलने लगा। हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जलते ट्रक से बाइक चालक अजय पुत्र राय सिंह (23) व केसरीबाई पति मोहन (50) को बाहर निकाला गया। वहीं पार्वती पति बलराम (30) भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि अजय व केसरीबाई को इंदौर रैफर किया है। घायल एंबुलेंस के अभाव में घायल करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। हादसे की सूचना मिलते ही बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव व एसडीएम सत्येंद्र बैरवा मौके पर पहुंचे। ट्रक धूं धूं कर जल रहा था। करीब आधे घंटे बाद धरमपुरी ठीकरी और कसराव की दफायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत भी की है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में एक फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस की मांग भी की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें