खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

0
20
खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट पर गुरुवार को आठ विमानों का आवागमन हुआ। बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 उड़ान भरी, लेकिन आधे रास्ते से विमान को डायवर्ट करके फिर से बेंगलुरु में उतार दिया गया। इधर, दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आक्रोशित यात्रियों ने विमानन कंपनी पर खराब सेवा देने का आरोप लगाते हुए करीब 30 मिनट तक हंगामा किया। इसके बाद नाराज यात्रियों ने निराश होकर एयरपोर्ट से बाहर निकलना शुरू कर दिया। अधिकांश यात्री घर लौट गए तो कुछ पटना एयरपोर्ट से टिकट बुक कराकर आगे की यात्रा पर गए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने के लिए पहुंचे मुजफ्फरपुर जिले के मालीघाट निवासी रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों सहित चार आदमी का टिकट 60 हजार रुपये में लिया था। हम लोगों को विमानन कंपनी की ओर से सूचना मिली थी कि फ्लाइट निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से दरभंगा पहुंचेगी और 3:55 में दरभंगा से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। हमलोग एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजे पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली कि फ्लाइट डायवर्ट होकर वापस बेंगलुरु लौट गई है। इसके बाद बताया गया कि अब विमान शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। अब शुक्रवार का टिकट बुक करना पड़ा है। बेंगलुरु में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। परिवार में शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बेंगलुरु नहीं पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। दरभंगा के लहेरियासराय निवासी विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात इमरजेंसी में बेंगलुरु के लिए 15 हजार रुपये में टिकट बुक कराया था। एयरपोर्ट में घंटों इंतजार करने के बाद अचानक फ्लाइट रद्द कर दी गई। शुक्रवार की सुबह 10 बजे बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी में ज्वाइनिंग है। शुक्रवार को फ्लाइट दोपहर बाद है। अब मजबूरन दरभंगा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कोलकाता जाना पड़ रहा है । कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु पहुंचेंगे। सीतामढ़ी जिले के रीगा निवासी अविनाश कुमार ने कहा कि अब पटना एयरपोर्ट से टिकट लेकर जाना पड़ रहा है। स्पाइसजेट के पदाधिकारी आनंद कुमार देउड़ा ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान को डायवर्ट करके बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मौसम साफ नहीं रहने पर ही विमान को डायवर्ट किया जाता है। मौसम साफ होने पर उसे ज्यादा से ज्यादा एक घंटा के अंदर में वापस भेज दिया जाता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here