मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल पर इस्राइल के हवाई हमले में 28 लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक लोग घायल हुए। हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार, इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने अस्पताल पर लगातार छह बम गिराए और उसके अंदरुनी हिस्सों तथा आसपास के इलाकों को निशाना बनाया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस्राइली सेना ने कहा कि हमास के आंतकवादियों को निशाना बनाने के लिए उनके कमान और नियंत्रण केन्द्र पर सटीक प्रहार किया गया। इस्राइली रक्षा बलों और सुरक्षा प्राधिकरण ने संयुक्त बयान में यह दावा दोहराया है कि हमास गाज़ा में अस्पतालों का इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए कर रहा है। जबकि, हमास इस आरोप से इन्कार करता है। इस्राइल की मीडिया के अनुसार यूरोपीय अस्पताल पर हमले का उद्देश्य हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाना था, जो संगठन के पूर्व नेता याहिया सिनवार का छोटा भाई है। हमास ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें