खालिद महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

0
54
खालिद महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दिया
(BCB logo)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खालिद महमूद ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने इसकी पुष्टि की। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूद से पहले बीसीबी बोर्ड निदेशक मंडल में से जलाल यूनुस और नैय्यर रहमान ने भी इस्तीफा दिया था। वहीं, अहमद सज्जादुल आलम को बोर्ड निदेशक के पद से पहले ही हटाया जा चुका है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खालिद महमूद का यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका। महमूद ने एक ईमेल के जरिए बोर्ड को अपने इस्तीफे की जानकारी दी। इसके साथ ही उनका बीसीबी निदेशक के रूप में उनके 11 सालों के सफर का अंत हो गया। महमूद अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों बीसीबी के खेल विकास अध्यक्ष और क्रिकेट संचालन उपाध्यक्ष थे। पिछले 18 साल से महमूद ने बीसीबी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरतलब हो कि साल 2006 में महमूद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके कुछ ही महीने बाद महमूद बांग्लादेश के टीम प्रबंधक बने। तीन साल बाद उन्हें सहायक कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद साल 2013 में वह बोर्ड के निदेशक बन गए। वह 2015 में बांग्लादेश के क्रिकेट प्रबंधक के बने। 2016 में तत्कालीन बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन द्वारा चयन समिति का विस्तार करने पर चयनकर्ता भी बने। बता दें कि महमूद ने बांग्लादेश के लिए 12 टेस्ट और 77 ODI खेले हैं। 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी थे। उन्होंने नौ टेस्ट और 15 ODI में बांग्लादेश की कप्तानी भी की है। हालांकि, उनके नेतृत्व में उनकी टीम ने कभी कोई मैच नहीं जीता।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here