मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि – खरगोन में ग़रीबों के घर जल गये, छोटे- छोटे मकान-घर जला दिए गए। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही क्यों नहीं होनी चाहिए ?
दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द होता है, वह झूठे फ़ोटो पोस्ट कर रहे हैं। यह लोगों को भड़काकर शांति भंग करना चाहते है, ताकि अच्छे काम से लोगों का ध्यान हट जाए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अपने प्रदेश के सामाजिक सद्भाव को क़ायम रखिए, सारे त्योहार धूम-धाम और उत्साह से मनायें, लेकिन भाईचारे से मनायें।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर पर विडीयो के माध्यम से उक्त बातें कहीं।