राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मीडिया की माने तो, मौसम विभाग द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में भीषण गर्मी की मार को देखते हुए सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है। गर्मियों में दी जाने वाली छुट्टियों के समय में बदलाव कर दिया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस कारण राज्य में 21 अप्रैल से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी हीटवेव के कारण स्कूलों को 24 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है। भारत में मौसम विभाग की तरफ से देश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया जा रहा है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के चिंताजनक हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ठोस कदम उठा रही हैं। ऐसे में कई सरकारों ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मौजूदा हालात को देखते हुए 21 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने सरकारी और निजी स्कूलों कक्षा 1 से कक्षा 12 तक स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियां के आदेश दिए है। पश्चिम बंगाल में हीटवेव की वजह से स्कूलों को 24 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें