मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संविधान दिवस के अवसर पर गांधीनगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा को नमन किया। इस अवसर पर शहर के कई अन्य अधिकारी तथा नागरिक भी उपस्थित थे।
आप को बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में स्थापित किया था, ताकि भारतीय संविधान के महत्व और उसके मूल्यांकन को सभी तक पहुंचाया जा सके। इस दिन संविधान की प्रस्तावना का भी वाचन किया जाता है। मुख्यमंत्री पटेल ने इस अवसर पर संविधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिवस हमें संविधान में निहित कर्तव्यों और अधिकारों का स्मरण कराता है।
Image source: ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindiHindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



