राजस्थान-पंजाब बार्डर पर आए दिनों शराब की तस्करी की घटनाएं सामने आती है। ऐसे में पुलिस बार्डर इलाके में अलर्ट पर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिसके तहत राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते राजस्थान-पंजाब बार्डर पर 25 लाख रूपये की अवैध शराब को बरामद किया है। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर के निकट राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर पतली चेक पोस्ट पर जिला विशेष टीम और सादुलशहर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि पंजाब सीमा से राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया तो ट्रक चालक घबरा गया। जब ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो ट्रक में ऊपर गाजर के पैकेट भरे हुए थे। ट्रक के अंदर 453 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि 453 पेटियों में से कई ब्रांड की शराब बरामद की गई है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि ट्रक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें